नये वर्ष के आगमन से पहले आबकारी विभाग ने बंद गोदाम भारी मात्रा में शराब किया जब्त
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां शराब तस्कर अवैध शराब का स्टॉक करने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर जलपाईगुड़ी आबकारी डिविजन की टीम को नये वर्ष के आगमन से पहले बड़ी सफलता मिली है। दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग थाना क्षेत्र के सेवक पुलिस चौकी के अंर्तगत कालीझोरा के एक बंद गोदाम से भारी मात्रा में नॉन ड्यूटी पेड (एनडीपी) शराब को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, आबकारी विभाग ने इस छापेमारी को लेकर काफी गोपनीयता बरती थी। इस छापेमारी के लिए आबकारी विभाग की टीम ने जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, प्रधाननगर, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, भक्तिनगर और कलिम्पोंग सर्कल की टीम को लगाया गया था। इस छापेमारी में 2485.2 लीटर एनडीपी शराब व बियर जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख 93 हजार रुपये आंकी गई है।
आबकारी सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी आबकारी डिविजन के विशेष आयुक्त को सूचना मिली कि कर्सियांग थाना क्षेत्र के एनएच-10 पर स्थिति कालीझोरा में एक बंद घर में भारी मात्रा में एनडीपी शराब रखी गयी है। स्पेशल कमिश्नर सुजीत दास के नेतृत्व में जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, प्रधान नगर, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, भक्तिनगर और कलिम्पोंग सर्कल के आबकारी अधिकारियों और जवानों की टीम गठित की गई। इसके बाद विशेष आयुक्त के निगरानी में टीम ने पहले उस घर की शिनाख्त की और टीम के पहुंचने के बाद नियमों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए सबसे पहले उस गोदाम के ताले को तोड़ा गया। बंद गोदाम में पहुंचने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी आवाक रह गए। इतनी भारी मात्रा में एनडीपी शराब और बीयर पहुंची कैसे? हालांकि स्थानीय सूत्र बताते है कि सिक्किम से आने वाले वाहनों में एक दो कार्टून बीयर व शराब को लेकर आतें और यहां जमा करतें हैं इसके बाद यह एनडीपी सिलीगुड़ी और बिहार में भेजा जाता है। यह छापेमारी के दौरान विशेष आयुक्त की देखरेख में गोदाम का ताला तोड़ गया। बंद गोदाम से एनडीपी सिक्किम हिट बीयर 192 कार्टन, यानी 1497.6 लीटर, एनडीपी सिक्किम किंगफिशर बीयर 08 कार्टन 62.4 लीटर। इसके साथ ही एनडीपी सिक्किम शराब विभिन्न ब्रांडों में रॉयल ब्लू व्हिस्की, ग्रीन लेबल व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, अरुचा वाइन, हनी बी ब्रांडी, मैन्शन हाउस ब्रांडी, हेनरिक ब्रांडी, ओल्ड मोंक रम, मैकडॉवेल्स सेलिब्रेशन रम, मिलेनियम थ्री एक्स रम, व्हाइट मिसचीफ वोदका, सिक्किम शराब कुल 103 कार्टन अर्थात 925.2 लीटर के साथ कुल 303 कार्टन अर्थात 2485.2 लीटर एनडीपी शराब व बियर जब्त की गयी। वहीं जब्त एनडीपी शराब व बीयर की अनुमानित कीमत 30,93,000.00 बतायी गयी है। हालांकि मामले के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस मामले की जांच आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक दीपक तिग्गा को सौंपी गई है जबकि जेईडी ने इस गुप्त सूचना जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अवैध शराब कारोबारियों की खैर नहीं: सुजीत दास
जलपाईगुड़ी आबकारी डिविजन के विशेष आयुक्त सुजीत दास ने कहा कि इस डिविजन से किसी भी प्रकार की अवैध शराब के कारोबार को करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा। पूरी टीम इस अवैध कारोबार की सूचना जुटाने और उनकी तस्करी को नाकाम करने की कोशिश कर रही है। इसलिए इस तरह के कारोबार करने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम ने कई बेहतर सफलताएं अर्जित की हैं और यह बड़ी बरामदगी के लिए हम अपनी टीम को बधाई देते हैं ताकि वह ईमानदारी से सरकार के राजस्व को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए। हालांकि विभाग की सख्ती से जहां शराब के अवैध कारोबारियों की हालत खराब हुई है वहीं कई तस्करों ने इस कारोबार से अपने को अलग करने का फैसला लिया है। फिलहाल वर्तमान में सूचना तंत्र को मजबूत कर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसनी हमारी प्राथमिकता है।