घर में देशी बनाने का चल रहा था काम, बम विस्फोट उड़ी घर छत घर हुआ मलवे में तब्दील
एनई न्यूज भारत, मुर्शिदाबाद
बंगाल में बम बनाने की घटना कोई खास बात नहीं हैं और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में देशी बम बनाने का कारोबार परवान चढ़ता है। इसीक्रम में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित एक घर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हो गया है। यह बम विस्फोट सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खयेरतला गांव में एक घर में रविवार की देर रात बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बिस्फोट इतना जोरदार था कि मकान छत उड़ गई और पूरा मकान ध्वस्त हो गया कथित तौर पर विस्फोटक मामून मोल्ला के घर में बनाए जा रहे थे।
घर में बम बनाने का चल रहा था काम
मुर्शिदाबाद जिले के प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि वह तीनों मृतक घर के अंदर बम बना रहे थे और उसी दौरान विस्फोट हुआ है। हालांकि मृतकों के स्वजनों का दावा है कि बम मारकर तीनों लोगों की हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मारे जाने वाले सभी उसी गांव के रहने वाले हैं।
घर की छत ढही और तीन लोगों की हुई मौत
खयेरतला गांव के आरोपित के घर के पास रह रहे पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने धमाके की तेज आवाज सुनी और मकान को गिरते हुए देखा, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आखिर हुआ क्या था। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख शामिल हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसकी छत भी ढह गई। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर हैं और मामले की आगे की जांच चल रही है।