प्‍यार चढ़ा परवान तो पत्‍नी ली प्रेमिका की जान

त्रिकोणिय प्रेम के चक्‍कर में पत्‍नी और पति ने किराये अपराधियों से करायी थी हत्‍या

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

कहते हैं प्‍यार अंधा होता है और प्‍यार को परवान चढ़ने के बाद प्रेमी किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन अक्‍सर जब प्‍यार साथ जीने-मरने की कश्‍में खाने के बाद शादी बात होती तो वह काल बन जाता है। यहीं कहानी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस के भक्तिनगर थाना क्षेत्र के भानुनगर में हुआ। पुष्पा छेत्री नामक एक युवती से पैरा- मिलिट्री के शादीशुदा युवक अरुण पर्टेल से प्‍यार हो गया। इसके बाद दोनों में मिलने के चरम सुख तक पहुंच गए। मुलाकातों ओर संबंधों के सिलसिले के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो पैरा- मिलिट्री का अरुण पर्टेल करतराने लगा।इसी बीच इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्‍नी को हो गई और उसने सेना में शिकायत कर नौकरी से हटाने की धमकी देने लगी। प्‍यार के पागलपन में युवती पुष्पा छेत्री ने भी उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। प्रेम और पत्‍नी के द्वंद में फंसे सेना पोर्टल जवान पत्‍नी संग मिलकर उसकी हत्‍या की साजिश रची और छठ महोत्‍सव के दौरान सुपारी किलर से युवती की गलाकाट कर हत्या करवा दिया।

 

पुष्पा छेत्री हत्‍याकांड से पर्दा उठा, तीन गिरफ्तार: राकेश सिंह

 सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस के डीसीपी इंस्ट राकेश सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में पुष्पा छेत्री की हत्या के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस हत्याकाड का मुख्य आरोपी पैरा- मिलिट्री जवान अरुण पर्टेल है। वह और उसकी पत्नी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। वहीं दूसरी तरफ सुपारी किलर अभिषेक और रुस्तम बागराकोट में उनके पडोसी हैं। करीब ढाई वर्षों से पैरा-मिलिट्री जवान अरुण पर्टेल और मृत पुष्पा नामक युवती के बीच प्रेम संबंध थे, जिसका पता अरुण की पत्नी को चल गया। इसके बाद पैरा- मिलिट्री जवान अरुण पर्टेल की पत्नी प्रतिका ने पति के साथ मिलकर पुष्पा को अपने दांपत्य जीवन से हटाने के लिए साजिश रची। वहीं, इस घटना की जांच करने पर जांचकर्ता दंग रह गए। वहीं, हत्या करने वाले भी युवती के इलाके के ही रहने वाले थे और एक दूसरे को पहले से जानते थे। इसी जान पहचान के कारण पुष्पा छेत्री के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी।

मालूम हो क 8 नवंबर को सिलीगुड़ी के भानुनगर में पुष्पा छेत्री नामक एक युवती का शव बरामद किया गया था। मालबाजार की रहने वाली पुष्पा छेत्री सिलीगुड़ी के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। हत्या के मामले में भक्तिनगर थाने की पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो को सिलीगुड़ी से और एक को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। हत्या की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पुष्पा छेत्री अरुण पर्टेल नामक एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी। जो पंजाब में अर्धसैनिक बल में कार्यरत है। अरुण उस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता था। अरुण की पत्नी प्रीतिका पर्टेल को इस अफेयर के बारे में पता था। इसके बाद पति-पत्नी ने दो युवकों को पुष्पा की हत्या करने सुपारी दी। पुष्पा मालबाजार के बागराकोट की रहने वाली थी। बागराकोट के ही निवासी अभिषेक दर्जी और रुस्तम विश्वकर्मा नामक दो युवकों को पुष्पा की हत्या करने सुपारी दी गई थी। हत्या करने से पहले उन्हें 50 हजार रुपये एडवांस दिये गये थे। सात नवंबर की रात करीब 10 वे सिलीगुड़ी स्थित पुष्पा के किराये के मकान में आये थे। वहां वे लोग करीब 45 मिनट तक रूके थे। पुलिस का अनुमान है कि उसी वक्त पुष्पा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन अभिषेक ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हो गया। वह वहां एक होटल में काम करता है। हत्या के बाद से वह वहीं काम कर रहा था।