मीठी मुस्‍कान, लजीज पकवान से होगा यात्रियों का स्‍वागत

पूर्वोत्‍तर को मिलने वाली 9 ट्रेनों में से 8 एनजेपी से गुजरेगी

अप्रैल 21 तक टेंडर, अ्प्रैल 22 तक परिचालन : सीपीआरओ

16 कोचों वाली ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से भरेगी हुंकार

रेलवे सिर्फ संभालेगा परिचालन, बाकि सब कुछ निजी हाथों में 

पवन शुक्‍ल, सिलीगुड़ी : रेल यात्रियों को अपनी ओर आर्कषित करने के लिए देश में 109 रूट पर चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों में से 9 ट्रेनें पूर्वोत्‍तर के  खाते में आई है। पूर्वोत्‍तर के गुवाहाटी, डिब्रुगढ़, न्‍यू बोंगाईगांव व अगरतल्‍ला से चलने वाली 9 में से आठ ट्रेनों का ठहराव न्‍यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) में रहेगा। सबसे अहम बात यह है कि लखनउ-दिल्‍ली पर निजी हाथों को मिली सफलता को देखते हुए रेलमंत्रालय ने देश के 109 रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया। वहीं एयर होस्‍टेड की तरह इस ट्रेनों में आपका स्‍वागत मिठी मुस्‍कान से होगा। जब‍कि लजीज व्‍यांजनों को परोसने की सुविधा भी निजी हाथों को ही होगा। बताते चलें क‍ि पूर्वोत्‍तर का चिकननेक अर्थात प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी को भी जिन आठ ट्रेनों की सौगात मिल रही है। उससे जहां एक ओर अन्‍य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। वहीं पर्यटन के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले शहर सिलीगुड़ी को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व सीमांत रेलवे के मुख्‍य जनसंर्पक अधिकारी सुभानन चंदा ने बताया कि परिचालन के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 21 तक पूरा होने की संभावना है। वहीं इसके परिचालन की योजना अ्प्रैल 22 रखा गया है। सबसे अहम बात यह है कि इस आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्‍त ट्रेन का किराया हवाई किराया के आधार पर तय होगा, और समय-समय पर बदलता रहेगा। वहीं ट्रेन के किराए को लेकर अभी कुछ निर्धारित नहीं है। इसका निर्धारण निविदा के बाद होगा, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह पूर्व सीमांत रेलवे जोन में इस तरह पहली प्राइवेट ट्रेन होगी। इस ट्रेन में रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड रेलवे के होंगे। साथ ट्रैक पर परिचालन की जिम्‍मेदारी भी रेलवे ही निभाएगा। जबकि टिकट, पार्सल समेत सभी व्यावसायिक कामकाज के अलावा यात्री सुविधाओं का जिम्मा निजी हाथों में होगा। बतातें चले कि इस मार्ग से चलने वाली 8 ट्रेनों ते सिर्फ एक ट्रेन प्रतिदिन गुवाहाटी से नई दिल्‍ली के बीच में चलेगी। एक ट्रेन अगरतल्‍ला से सिर्फ करीमगंज के बीच में चलेगी। जबकि गुवाहाटी-बैंगलौर तीन दिन, गुवाहाटी-कोचुबल्‍ली तीन दिन, गुवाहाटी-सियालदह तीन दिन व न्‍यू बोंगाईगांव से हाबड़ा के बीच चलने वाली हवाईट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी। सप्‍ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेनों में गुवाहाटी-दरभंगा, अगरतल्‍ला-भोपाल व डिब्रुगढ़ पूने एक दिन चलाने की योजना है। सबसे अहम बात यह है कि कम से कम 16 कोच वाली इस ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जो इस मार्ग की सबसे अधिक रफ्तार होगी।