करंट लगने से एक ही परिवार 4 की मौत

• अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन जोडने के दौरान हुआ हादसा

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी : भोरेर आले थाना क्षेत्र के गाजलडोबा के पास तकीमारी में शुक्रवार की शाम कौ अवैध रूप बिजली जोड़ने (कटिया) लगाने के क्रम बिजली का झटका लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। जिसमें एक दौ वर्ष का बच्चा शामिल है। वहीं दूसरी ओर कटिया लगाने के क्रम करंट जमीन पर उतरने के दौरान एक पशु कि मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि शाम को घर में बिजली का कनेक्शन जोड़ने के दौरान अचानक करंट जमीन पर आ गया जिसमें पांच लोग करंट की चपेट में आ गये। इ, हादसे में घायल सभी को जलपाईगुड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने 70 वर्षीय परेश दास, 

58 वर्षीय दीपाली दास 30 वर्षीय मिथुन दासऔर दो वर्षीय सुब्रत अधिकारी कि मौत होई। जबकि इसी घटना में एक गाय की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वही घटना कि सूचना पर पहुंची भोरेर आलो पुलिस मौके पर राहत और बचाव जुट गई।