लायंस प्रगति ने पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा के गोंसाईपुर ईश्वरचंद्र विद्यासागर हाई स्कूल में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रगति ने लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में अपने मन पसंद की चित्र बनाकर लोगों का मन मोह लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और प्रशंसा पत्र से अभिनन्दन किया गया है। वहीं इस प्रतियोगी में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रशंसा पत्र के साथ चॉकलेट, बिस्कुट और जूस दिया गया। जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में बागडोगरा के प्रसिद्ध चित्रकार मोहित दे, डीसी पीस पोस्टर लायन सुजाता घोष, स्कूल हेडमास्टर डॉ. प्रतीप कुमार बlसु एवं अन्य स्कूल पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्रगति की अध्यक्ष सुजाता घोष ने कहा कि बच्चों के चातुर्दिक विकास के लिए हम इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इसके माध्यम से बच्चों को देश के संबंध में जानकारी हो और इसके माध्यम से वह देश में अपना नाम उज्जवल कर सकें। क्योंकि बच्चों के चित्र से उनके विचार को समझा जा सकता है और ऐसे में वह ओ चलकर उस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना किया है।