लायंस प्रगति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

• सालबारी सेवा समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 डी.सी ब्लड डोनेशन लायन बिमल अग्रयाल भी रहे उपस्थित

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में खून की कमी को देखते हुए लाइंस प्रगति ने शालबाड़ी सेवा समाज और सिलीगुड़ी ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से प्रगति की ओर से सालबारी सेवा समाज भवन में अगस्त में दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष लायन सुजाता घोष ने कहा कि वे आज छब्बीस यूनिट रक्त एकत्र करने में सफल रहे हैं। इसके साथी लायंस क्लब प्रगतिआने वाले समय में रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा। वहीं दूसरी ओर समाज सेवा के क्षेत्र में भी लाइंस प्रगति ने कई महत्वपूर्ण काम किया हैं, जिसको लेकर जरूरतमंद समाज में चर्चा का विषय बना हुआ हैँ। उन्होंने कहा कि हम अपने इस कार्यकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएंगे। जिससे जरूर मंदिरों के बीचहम पहुंच कर उनकी सेवा कर सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी.सी ब्लड डोनेशन लायन बिमल अग्रवाल उपस्थित थे। आयोजन में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन अरुणा रुचल ने सक्रिय भूमिका निभाई।