मामले की जांच में जुटी सीबीआई, बावजूद इसके देश भर में आंदोलन का दौर जारी
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और मर्डर का मामला रविवार तक सुलझाने में नाकाम रहने के बाद इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गयी है। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ट्रेनी महिला डॉक्टर के घर गईं और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर आरजी कर को लेकर आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल है। सरकारी अस्पतालों से लेकर नर्सिंग होम तक में आउटडोर सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। आज सुबह से डॉक्टरों ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल,उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आउटडोर सेवाएं बंद कर दी हैं। बुधवार की सुबह से ही अस्पताल के आउटडोर में आए मरीजों वापस लौटना पड़ा है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं सामान्य बनी हुई हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने आरजी कर कांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए।