बंगलादेश की स्थिति बदहाल, स्‍वदेश लौटे भूटान के राजदूत

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

आरक्षण की आग में झुलस रहे बंगलादेश से अब राजनयिकों की वापसी शुरु हो चुकी है। इसक्रम में हवाई सेवा बंद होने के कारण सड़क मार्ग से भारत की सीमा कूचबिहार के रास्‍ते बांग्लादेश में भूटान के राजदूत सहित तीन सदस्य भारत के रास्ते बांग्लादेश से भूटान लौटे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे भूटान के राजदूत कर्मा दर्जी और सनम दर्जी ने कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर चेंगड़ाबंधा के रास्ते भारत में प्रवेश किया।

बुधवार की सुबह से ही उन्हें लेने के लिए चेंगड़ाबांधा आव्रजन चेक पोस्ट पर भूटान के अधिकारियों को देखा गया। जबकि कड़ी सुरक्षा के बीच भूटान ले जाने के लिए भूटान से उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल आए। बुधवार की सुबह वह कूचबिहार के इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर आये और भूटान के लिए रवाना हो गए।