न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस संकट काल में देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। उससे देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर होने में मील का पत्थर साबित होगा। यह बातें भाजपा के सांसद राजू बिष्ट ने कही।उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इसे ठीक ढंग लागू करें तो उम्मीद है कि इस पैकेज से जहां देश में समावेशी विकास का रास्ता खुलेगा, वहीं बंगाल भी विकास के पथ पर दौड़ सकता है। वे निंदा करने वालों के संबंध में कहा की वह अपनी नाकामी को छुपाने की प्रयास कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार को प्रवासी मजदूरों से लेकर रेहड़ी-पटरी व ठेला लगाने वाले कामगरों,आदिवासियों और छोटे किसानों छोटे उद्योग चलाने वालों के मुसीबतों की परवाह है। 20 लाख करोड़ रुपए के इस पैकेज में सबके लिए कुछ ना कुछ जरूर है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस दौर में कोई भी देश दूसरे देश से नाता नहीं तोड़ सकता और पूर्णतया स्वदेशी अपनाना भारत के लिए कोई सरल काम नहीं होगा। इसका सबसे सरल उपाय है कि हमारे उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर हों कि लोग उन्हें खरीदें और वैश्विक बाजार में भी इन उत्पादों की धाक हो। भारत को सर्वश्रेष्ठ उत्पादक देश बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है और अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना बाकी है इस आर्थिक पैकेज के माध्यम से रास्ता साफ हो गया है। अपने उत्पादों के माध्यम से काफी हद तक स्वदेशी अपना कर हम अपने घरेलू बाजार तो मजबूत कर रहे हैं।सांसद बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से भारतीय उत्पादों को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाएगा और भारत को दुनियाभर अब सम्मान की नजर देखा जा रहा है, चाहे विकसित या विकाशशील देश हो। बंगाल की चर्चा करते हुए कहा कि अगर बंगाल केन्द्र की योजनाओं को लागू करे तो काफी हदतक गरीबों का कल्याण होगा।