एसएसबी द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन

 

https://www.facebook.com/share/v/iUUdrNZnjJs6ybsW/?mibextid=qi2Omg

• भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में 8वीं वाहिनीं ने मनाया कारगिल विजय दिवस 

• मुख्य अतिथि के तौर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट व बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या मौजूद थे 

• विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने 

एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी:कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए क्रूर कारगिल युद्ध को 25 साल हो गए हैं। यह दिन ऑपरेशन विजय की सफल परिणति का प्रतीक है। इस दिन देश भर में देश भक्ति कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता हैं। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एस एस बी कैंप में 8वीं वाहिनीं के द्वारा "कारगिल विजय दिवस" 5 माईल, हिल्लेभंजन में 25वीं वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय शहीदों के परिवारो को सम्मान के साथ शहीद स्मारक पर माल्यार्पण दिया गया एवं 8वीं वाहिनीं एसएसबी के जवानों द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मशाल रैली 25 जुलाई को शाम 05:30 बजे पशुपति फाटक से 5 माईल, हिल्लेभंजन तक आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पुरुष, महिलाये एवं स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। 26 जुलाई सुबह 11 बजे से फुटबॉल टूर्नामेंट एवं विभिन्न खेल कूद और प्रतियोगितायों के माध्यम से स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी दार्जीलिंग के सांसद राजू बिष्ट और बैंगलोर के सांसद तेजस्वी सूर्या समेत अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी भी मौजूद थे। जिनमें सुधीर कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी,मंजीत सिंह पड्डा उप- महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी रानीडांगा, मितुल कुमार, कमांडेंट 8वीं वाहिनी एस.एस.बी खपरैल एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी गण तथा स्थानीय विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्थानियों युवाओं को फौज में योगदान देने हेतू उत्साह वर्धन किया गया।