बंगला देश से जुड़ा है सिम बाक्‍स का तार

-भारत-बंगलादेश के सीमा क्षेत्रों में सीम बाक्‍स से हो रहा था काल डावर्सन का धंधा

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

 भारतीय सीमा क्षेत्र से विदेशों में सीम बॉक्स से काल डायवर्ट के मामले में बीते दिनों भारत-बंगलादेश की सीमा क्षेत्र में हुए खुलाशें के बाद सिम बाक्‍स के मास्‍टर माइंड 39 वर्षीय अब्‍दुल कादिर को दबोचने में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) को सफलता मिली। वहीं इस मामले में गिरफ्तार जलपाईगुड़ी निवासी अब्‍दुल कादिर  चौथे आरोपी है। वहीं डीडी की जांच में सिम बॉक्स मामले की तार बांग्लादेश से जुड़े होने की खबर सामने आई है।

मालूम हो कि बीते 16 मई को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सिलीगुड़ी में बैठकर मोबाइल दुकान की आड़ में चल रहे सीम बॉक्स मामले का खुलासा किया था। दरअसल, जोटियाखाली स्थित एक मोबाइल दुकान से सीम बॉक्स का इस्तेमाल कर आपराधिक गतिविधियां को अंजाम देने की सुचना पुलिस टीम को मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दुकान से तीन सिम बॉक्स और कई अवैध सामग्रियां बरामद की थी। इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल दुकान के मालिक शब्बीर अली को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच डीडी को सौंपी दी गई थी। मामले की जांच करते हुए डीडी ने एक सप्ताह बाद डीडी ने दो अलग-अलग जगहों से दो सीम कार्ड सप्लायर दयाल बर्मन और राजू राय को गिरफ्तार किया। इसके बाद डीडी दोनों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। जिसके बाद डीडी को पता चला कि सिम बॉक्स मामला बांग्लादेश से जुड़ा है। इसके बाद डीडी को इस मामले की गहनता से जांच करने पर पता चला कि जलपाईगुड़ी का निवासी अब्दुल कादिर ने बांग्लादेश से यह सीम बॉक्स लाकर शब्बीर अली के दुकान में लगाया था। इसके बाद डीडी ने अब्दुल कादिर की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद गुरुवार को डीडी ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी से अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी ले आई। डीडी ने आज अब्दुल कादिर को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है। वही इस पूरे मामले की जांच डीडी कर रही है।