सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाये भूमि विभाग
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल की हार की समिक्षा के बाद तृणमूल नेताओं के जमीन घोटाले से लेकर वसूली प्रमुख कारण माना जा रहा है। इसी को लेकर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर तल्ख हो गए। इसके बाद ताबड़तोड़ हुई कार्रवाई से प्रसाशन भी सकते है। दीदी की कार्रवाई के बाद नींद जागा भूमि एवं भू-राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भूमि एवं भू-राजस्व विभाग ने नक्सलबाड़ी ब्लॉक में खाली पड़ी सरकारी जमीन की पहचान कर उसका अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलबाड़ी के दक्षिण बागडोगरा मौजा में 2.47 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और सरकारी बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है।फिलहाल सरकारी जमीन का सीमांकन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में सरकारी बोर्ड लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह काम शुरू हो गया है। भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे।