एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
दार्जिलिंग जिले के नक्सबाड़ी में तैनात कांस्टेबल रंजीत बर्मन की शुक्रवार की रात सड़क हादसे मौत हो गई थी। शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद नक्सलबाड़ी थाने लाया गया। जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया और भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर राजकीय सम्मान के साथ भेजा गया।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात रंजीत बर्मन अपने एक सहयोगी के साथ देर रात नक्सलबाड़ी से बागडोगरा की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहने जोरदार टक्कर मार दिया और दोनों कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल कांस्टेबल को पहले नक्सलबाड़ी लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर रेफर दिया गया। हालांकि बागडोगरा के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाने के क्रम में रंजीत बर्मन की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। रंजीत बर्मन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से नक्सलबाड़ी थाने में कार्यरत थे।