रथयात्रा के उत्‍सव की तैयारी शुरू, जगन्नाथ देव को कराया गया स्‍नान

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

भारतीय परंपरा के अनुसार सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ देव की स्नान उत्सव मनाया गया। शनिवार को आयोजित इस परंपरा से 15 दिन बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी। वहीं शनिवार को स्नान के साथ ही रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा का स्नान उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। इस उत्‍सव के दौरान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को डाब के पानी, गंगाजल, के देश की पवित्र नदियों के जल  दूध, दही सहित विभिन्न तीर्थों के जल से स्नान कराया जाता है। कहा जाता है कि स्नान के बाद जगन्नाथ देव को बुखार हो जाता है। जिसके कारण कुछ दिनों के लिए मंदिर का दरवाजा बंद रखा जाता है। बुखार से उबरने के बाद रथयात्रा के दिन जगन्नाथ देव अपनी मौसी के घर जाएंगे। शनिवार को स्नान उत्‍सव के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ी थी।