प्रजनन के लिए तीन माह बंद रहेंगे डुवार्स के जंगल

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

पर्यटन के मौसम को खत्‍म होते देख वन विभाग ने अगले तीन माह के लिए वन्‍यजीवों के प्रजनन के लिए तीन माह के लिए डुवार्स के जंगलों को बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह प्रत्‍येक वर्ष होता है। इस दौरान बक्‍सा टाइगर रिजर्व सहित डुवार्स के सभी जंगलों में पर्यटकों के प्रवेश को निषेध किया गया है।

वन विभाग की माने तो डुआर्स के जंगल 16 जून से बंद होने जा रहा हैं। इस साल जंगल बंद होने से पहले ज्यादा पर्यटक की भीड़ नहीं दिखने को मिली और जिसके कारण पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि डुआर्स के विभिन्न जंगलों की प्राकृतिक सुंदरता आकर्षित होकर हर साल पर्यटकों को आना-जाना लगा रहता है। होमस्टे, होटल और रिसॉर्ट्स में विभिन्न समय पर भीड़ भाड़ रहती है। हालांकि, पर्यटन कारोबारियों का दावा है कि इस साल गर्मी की छुट्टियों में पर्यटक नहीं आए है। इस बीच, 16 जून से तीन महीने के लिए 15 अगस्‍त तक प्रजनन के लिए जंगल बंद रहेंगे। जिस वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सफारी चालक, गाइड, लोक कलाकार, होम स्टे मालिक से लेकर हर कोई जंगल बंद होने की स्थिति में पर्यटकों की कमी से चिंतित है।