एनई न्यूज भारत, सिलीगुड: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस के भाक्तिनगर थाना क्षेत्र के आशीघर चौकी के नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के संघति मोड़ इलाके के एक फ्लैट 26 वर्षीय युवती केया दत्त ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेशे से वकील थी। वह सिलीगुड़ी अदालत में कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवती केया दत्त जो पेशे से सिलीगुडी कोर्ट में अधिवक्ता की प्रैक्टिस करती है वह अपनी मां मां के साथ सिलीगुड़ी के संघति मोड़ क्षेत्र में एक फ्लैट में रहती थी। बीती रात अन्य दिनों की तरह खाना खा कर युवती केया दत्त अपने रूम में सोने चली गई। देर रात युवती को जब उसकी मां ने आवाज लगाई, तो बेटी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलीत्र घबरायी मां ने पड़ोसियों को आवाज दी जब पड़ोसी पहुंचे तो कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती का फंदे से लटकता देखा गया। इसके बाद आनन-फानन में युवती को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल और कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका सिलीगुड़ी नगर के मेयर परिषद दुलाल दत्त की भतीजी थी। इस संबंध में दुलाल दत्त ने कहा कि केया बहुत शांत स्वभाव की थी और उसके रहन सहन से नहीं लगता था कि इस तरह की घटना कर सकती है, लेकिन यह घटना किस वजह से हुई यह पता नहीं है। हालां पुलिस ने मामला दर्ज कर आशीघर चौकी की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।