बीएसएफ उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक सूर्य कांत शर्मा का दो दिवसीय दौरा

महानिरीक्षक सूर्य कांत शर्मा ने सीमा चौकी साकेत का किया उद्घाटन  

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमा क्षेत्र में महानिरीक्षक सूर्य कांत शर्मा ने क्षेत्रीय मुख्यालय सिलीगुड़ी के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा में मुस्तैद बीएसएफ 93 वाहिनी के सीमा चौकियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीओपी 93 बटालियन साकेत का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर महानिरीक्षक के साथ प्रमोद कुमार सिंह ,डीआईजी, क्षेत्रीय मुख्यालय सिलीगुड़ी, संजय कुमार सिंह, कमांडेंट 93वीं वाहिनी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी जवानों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक ने सीमा पर तैनात सैनिकों के समर्पण की सराहना किया। इस दौरान अपने संबोधन में बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी करने वाले सैनिकों के समर्पण, कठिन परिश्रम और इमानदारी की सराहना की और सीमा प्रहरियों से इसी समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहने का आह्वान किया। महानिदेशक ने इस दौरान उल्लेख किया कि नई सीमा चौकियों की स्थापना से इस क्षेत्र में जवानों को सुरक्षा निगरानी में मदद मिलेगी। महानिरीक्षक ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अग्रिम पंक्ति में तैनात विश्व का सबसे बड़ा बॉर्डर गार्डिंग फोर्स बीएसएफ है। यह बल कठिन परिस्थितियों मे रहकर भी देश के सिमाओं की सुरक्षा हेतु सदैव ततपर रहती है। सीमा पार होने वाले आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर बीएसएफ दिन प्रतिदिन नए-नए तरीकों को आजमा देती रहती है जिसके फलस्वरूप घटनाएं काफी कम हो रहा है।