सिलीगुड़ी में आईसीएसई के परिणाम में खुशी अग्रवाल ने लहराया परचम

सिलीगुड़ी के सेंट जोसेफ स्कूल से खुशी अग्रवाल बनी स्कूल टॉपर 
 
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। जिसमें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सेंट जोसेफ स्कूल से खुशी अग्रवाल ने 98% लाया कर अपने स्कूल,शिक्षक और माता पिता का नाम रोशन किया। परीक्षा के प्रथम घोषणा होने के बाद परिवार में खुशियों की लहर आ गई। खुशी की इस उपलब्धि पर परिवार मित्र और परिजन फोन करके लोगों ने खुशी को बधाई दी,और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया। 
 
हिंदी : 98
इंगलिग लिटरेचर: 98
इंग्लिश लैंग्वेज : 97 
सिविस हिस्ट्री : 98 
ज्योग्राफी : 92
मैथ : 100 
फिजिक्स : 97 
केमिस्ट्री : 99 
बायोलॉजी : 100
कंप्यूटर एप्लीकेशन : 100 
सूचना के अनुसार खुशी काफी मेहनती लड़की है और वह अपने इस परिणाम पर शिक्षक के सहयोग व परिवार के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया।और वह स्कूल शिक्षक और मित्रो के प्रती आभार प्रकट किया।