अप्रैल महिने के आखरी दिन अखरी समय में बीएसएफ को मिली कामयाबी

 

15.5 किलो चांदी के साथ 30 लाख विदेशी मुद्रा जप्त 

दक्षिण बंगाल के नदिया जिले के बीएसएफ 82वी को मिली सफलता

एनई न्यूज भारत, नदिया दक्षिण बंगाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफकि 82 वी वाहिनी के सर्तक जवानों ने 30 अप्रैल,को गुप्त सूचना के आधार पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान चौकन्ना हो गए। और सूचना के आधार चांदी का आभूषणों व बांग्लादेशी रुपया का तस्करी को विफल करते हुए 15.589 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 30 लाख टका (बांग्लादेशी रूपए) जब्त किए। जब तस्कर इस सामान को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने वाले थे। तभी जानकारी के अनुसार सीमा चौकी गोंगरा के बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध जगह पर एक विशेष घात लगाया। तकरीबन रात 10:10 बजे जवानों ने 4 व्यक्तियों को कुछ सामान के साथ आते देखा। जवानों ने उन्हे दबोचने कि कोशिश कि लेकिन तस्कर भागने लगे। एक तस्कर को पकड़ने के दौरन हुई झड़प में एक जवान के पैर में गंभीर चोट आ गई I जिसका फायदा उठा कर सभी तस्कर मौके पर फरार हो गए। घायल जवान को तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया गया और आसपास के इलाके में गहन तलाशी के दौरान दो थैले बरामद हुए। बरामद हुए जिसमें 15.589 किलोग्राम चांदी के सामग्री और 30 लाख विदेशी (बंग्लादेशी मुद्रा) को जप्त कर लिया चांदी के आभूषणों व बांग्लादेशी टका का कुल बाजार मूल्य 35,33,330/- रुपए है 

      

जप्त सामान को कस्टम विभाग महतपूर को कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।

 

दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसम्पर्क अधिकारी डीआईजी ए.के आर्य,ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी जैसे अपराधो को रोकने के लिए हमारे जवान दिन रात प्रयत्नशील हैं और जिसके चलते इस प्रकार के अपराधो में लिप्त लोगो के गलत मनसूबो पर बार बार पानी फिर रहा है जिससे उन्हें काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। आगे अधिकारी ने कहा की गलत मंसूबे रखने वाले किसी भी तस्कर को बक्शा नही जाएगा।