तस्कर व बीएसएफ में मुठभेड़ एक की मौत

आकाश शुक्ल ................................................................................. एनई न्यूज भारत,मालदा: बीएसएफ सूत्रों ने बुधवार की देर रात दक्षिण फ्रंटियर अंतर्गत मालदा जिले में 159वीं वाहिनी की सीमा चौकी इटाघाटी इलाके में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक घटना घटी जिसमें 10 से 15 लोग कुछ मवेशियों सीमा पार करना के फिराक में थे मगर बीएसएफ के जवानों ने विफल बना दिया। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी इटाघाटी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कुछ तस्कर मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने की फिराक में हैं। रात में तैनात जवानों ने अचानक बार्डर रोड पर कुछ गतिविधि देखी। तकरीब 6 से 7 मवेशियों के साथ करीब 8-10 तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो तेज दार धार हथियार जैसे चाकू तलवारें व लाठियों से लैस थे। जवान ने तस्करों कोरुकने का आग्रह किया , मगर तस्कर तेजी से जवान की ओर आ रहें थे। तभी 20 से 25 और तस्कर दूसरे देश (बांग्लादेश) की ओर से वहां आ गए। और जवान के आंखों में लाइटें जलाकर उसे अंधा और अप्रभावी बनाने का प्रयास किया।भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवानों और मवेशी तस्करों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर मवेशियों को जबरन सीमा पार ले जाने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी तस्करों के दल के दुस्साहसिक प्रयास को जवानों ने नाकाम कर दिया। नाकामी के बाद तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात जवान पर ही हमला बोल दिया, फिर जवानों ने ईट का जवाब पत्थर से दिया। और फायरिंग कर एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर कर दिया। तस्करो से घटनास्थल पर जब्त की गई ये चीजें। 6 मवेशियों सहित 1 टॉर्च,1 मोबाइल फोन, 2 धारदार दाह और लाठी भी जब्त की गई हैं। तस्कर मवेशियों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एके आर्य ने बताया कि जब जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की मगर तस्करों ने धारदार हथियारों से जवानों पर ही हमला बोल दिया। जवान ने किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें तस्कर एक मारा गया। मारे गए तस्कर की पहचान शैफुल, गांव- रोखनपुर, जिला- चपाइनवाबगंज, बांग्लादेश के रूप में हुई। बीएसएफ प्रत्येक दिन तस्करी को रोक कर तस्कर को विफल बना रहा है। और हर दिन जवान कामयाब भी हो रहे हैं।