राहत और बचाव कार्य में सरकार के साथ जूटे स्थानीय युवाओं ने मोर्चा संभाला

एनई न्यूज भारत जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले की इस हृदय विधि द्वारा घटना को लेकर तरफ जहां देररात सुबह को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात करीब 10:30 बजे के आसपासबागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे पीड़ितों से मिलने अस्पताल और उनके घर पहुंची वहीं दूसरी ओरसोमवार की सुबह सुबह के राज्यपाल सीबी आनंद बोस भी हालात का जायजा लेनेजलपाईगुड़ी अस्पताल इसके बादवह पीड़ितों से मिलने उनके घर और क्षेत्र का दौरा भी किया। रविवार को दोपहर 2:00 के आसपासकलल बैसाखी के कहर से जहां पांच जिंदगी या कल के गाल में समा गई वहीं दूसरी ओरहजारों लोग इस आपदा से प्रभावित हुए संकट के बदले छटाने के बादस्थानीय युवाओं ने राहत एवं बचाव कर में लग गए हैं मालूम हो कि रविवार को दोपहर बादआए आंधी तूफान से सबसे बड़ी तबाही जलपाईगुड़ी जिले में हुई है मैंनगुड़ी क्षेत्र में इस तूफान। कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है इस दौरान उनके पास खाने पीने का कोई सामान भी नहीं बचा है जिसके कारणवह पूरी रात खुले आसमान के नीचे विताया है। और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने में जुट गये।