अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ कर्मियों का समर्पण सराहनीय: रवि गांधी

त्रिपुरा सीमांत क्षेत्र में एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) का दौरा

एनई न्यूज भारत, अगरतला:कोलकाता स्थित बीएसएफ (पूर्वी कमान) के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी ने 22 मार्च से 24 मार्च 2024 तक बीएसएफ सीमांत क्षेत्र त्रिपुरा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की तथा सीमा प्रबंधन के विभिन्न परिचालन और प्रशासनिक पहलुओं पर चर्चा की। एडीजी का स्वागत आईजी बीएसएफ त्रिपुरा के पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास, आईपीएस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। आईजी बीएसएफ त्रिपुरा ने एडीजी को त्रिपुरा सीमांत क्षेत्र की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सामान्य सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी। आईजी ने एडीजी को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चुनौतियों तथा उनसे निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। यात्रा के दौरान एडीजी ने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी, परिसर का दौरा किया तथा सीमांत क्षेत्र मुख्यालय त्रिपुरा में अधिकारियों से बातचीत की। एडीजी ने आईजी बीएसएफ त्रिपुरा के साथ कई सीमा चौकियों का दौरा किया, जहां उन्होंने परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और सीमावर्ती क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया। एडीजी ने आईसीपी श्रीमंतपुर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने डिप्टी रीजन कमांडर, सरायैल और बीजीबी अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने आईसीपी अगरतला और आईआरपीटी निश्चिंतपुर के कामकाज की भी समीक्षा की। एडीजी का दौरा बीएसएफ मुख्यालय त्रिपुरा, सालबगान में प्रहरी सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संपन्न हुआ। एडीजी ने त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ कर्मियों के प्रयासों और समर्पण की सराहना की।