बी.एस.एफ के भय से त्रास में दिखे तस्कर।

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से तस्करी के सामान के साथ 02 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत  शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके । दिनांक 21 मार्च 2024 (गुरुवार) को लगभग 1400 बजे एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 15 बटालियन बीएसएफ की बीओपी बेरुबारी-।। के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक अखिल मंडल (56 वर्ष) पुत्र भुवन मंडल, निवासी ग्राम-बालाडांगा, थाना-हल्दीबाडी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत से बांग्लादेश में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 बोतल शराब, 01 मोबाइल, भारतीय मुद्रा 15/- रूपये तथा 01 साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार  किये गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया है