योगी से राकेश ने दूरदर्शन केन्द्र गोरखपुर रामचरित मानस के प्रसंग के प्रसारण की मांग

न्यूज भारत, गोरखपुर: दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर से श्रीरामचरितमानस प्रसंग प्रसारित करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया राकेश उपाध्याय ने किया है। 13 नवम्बर 23 को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से लोकगायक राकेश उपाध्याय नें श्रीरामचरितमानस प्रसंग गायन के रूप में दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर से प्रसारित करने का अनुरोध पत्र दिया।अपनें पत्र में राकेश ने उल्लेख किया है है कि उक्त कार्यक्रम का निर्माण आकाशवाणी दूरदर्शन के "ए"एवं"बी हाई"ग्रेड के कलाकारों द्वारा दूरदर्शन के स्टूडियो में एवं प्रमुख मान्य मंदिरों पर कराया जाए इससे हमारी संस्कृति एवं प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के जीवन दर्शन से आम जनमानस को जोड़ा जा सकेगा।राकेश उपाध्याय स्वयं आकाशवाणी के ए ग्रेड कलाकार हैं एवं आईसीसीआर के इम्पैनल कलाकार हैं।उक्त अवसर पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की शानदार प्रस्तुति हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को राकेश ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं दीपावली पर पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।राकेश के साथ इस मुलाकात में मदन मोहन मालवीय जी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रबंधक एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे।