अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने आयोजित किया शिविर

न्यूज भारत, शिलांग: 26 जुलाई 2023 को, 50 बटालियन बीएसएफ मेघालय ने बीओपी बहादुर जिला- दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान बीएसएफ डॉक्टरों की टीम और सिविल अस्पताल अमपाती, तुरा ने लगभग 400 मरीजों का इलाज किया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी तथा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच दवाइयां भी वितरित की गयीं. बीएसएफ द्वारा बढ़ाए गए मदद के हाथ की स्थानीय सीमावर्ती आबादी और ग्राम प्रधानों ने काफी सराहना की।