बीएसएफ ने 3 लाख के मछली के अंडे किए जब्त

न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 68 वीं वाहिनी की सीमा चौकी रनघाट के सतर्क जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर अपनी जिम्मेवारी के इलाके से मछली के अंडों से भरे हुए 20 प्लास्टिक बैग जब्त किए। मछली के अंडों का बाजार मूल्य 3 लाख रूपये है। तस्कर इस सामान को भारत से बांग्लादेश में पार करने कि फिराक में थे। दरअसल, सीमा चौकी रनघाट के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर सीमावर्ती गांव कुलिया के बाहर एक एंबुश लगाया था। तत्पश्चात, तकरीबन 2330 बजे, जवानों ने 6–7 तस्करों को कुलिया गांव से सामान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा कि ओर जाते देखा। जवानों ने तस्करों का पीछा किया और ललकारा। जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर सामान छोड़कर वापस कुलिया गांव कि तरफ भाग गए। जवानों ने मौके से मछली के अंडों से भरे 20 प्लास्टिक बैग जब्त किए। जब्त किए गए सामान को आगे कि कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बगदाह को सौंप दिया गया। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमेशा मुस्तैदी से ड्यूटी करते है। आगे उन्होंने कहा कि तस्कर आए दिन तस्करी की कोशिश करते हैं और कुछ लोग पकड़े भी जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की बीएसएफ किसी भी सूरत में सीमा पार तस्करी नहीं होने देगी।