बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी तस्करों को सीमा पर फेंसेडिल के साथ किया गिरफतार

न्‍यूज भारत, कोलकाता

उत्तर 24 परगना में तैनात बीएसएफ ने 25 जुलाई, 2022 को बोर्डर ऑउट पोस्ट अंग्रेल, 158 बटालियन के जवानों ने तीन बांग्लादेशी तस्करों को 790 बोतल फेंसेडिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त फेंसेडिल की अनुमानित कीमत 1,62,695 रूपये है। बांग्लादेशी तस्करों ने इस फेंसेडिल की खेप को एक जगह छिपा कर रखा हुआ था।

तस्कर इन सभी फेंसेडिल की बोतलों को मौका मिलते ही भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की फिराक में थे। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों तस्कर वाहक का काम करते है और एक बार खेप को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने पर प्रतिदिन के हिसाब से 300 रूपये मिलते है। गिरफ्तार तस्करों को जब्त फेंसेडिल के साथ अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस स्टेशन बनगांव को सौंप दिया है। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में साफ कर दिया गया है कि सीमा पर गलत मंशा रखने वालों को बक्शा नही जाएगा।