प्रदेश में भाजपा की सुनमी में बहेगा विपक्ष, फिर बहेगी पूर्वांचल में विकास की गंगा
राजेश कुमार शुक्ल, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र कर महापर्व शुरू हो चुका है, पहले चरण का मतदान हो चुका है, जहां भाजपा की सुनामी में विरोधी बह गए है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में भाजपा की लहर चल रही है। प्रदेश में चुनाव के इस महापर्व में भाजपा फिर एक बार तीन सौ के पार जा रही है। उक्त बातें रविवार को गोरखपुर विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेता गोरखपुर के क्षेत्रिय संयोजक प्रवासी संपर्क प्रकोष्ट के अमलेश शुक्ल ने कही।
उन्होंने बताया कि 322 शहर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी मालवीय नगर के अंतर्गत सेक्टर इंजीनियरिंग कालेज एवं महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर-2 में भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में जनसंपर्क करते हुऐ लोगों के मिले प्यार और योगी की विकसनीति को सभी लोग सराह रहे हैं। योगी के सर्मथन में हर जातिधर्म के लोगों ने गोरखपुर विधानसभा से योगी को अपार बहुमत से विधानसभा पहुंचाने की बात कह रहे हैं। अमलेश ने बताया कि खासकर इस क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में योगी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वहीं खासकर रानीडीहा और इंजीनियरिंग कालेज के अल्पसंख्कों ने योगी के समर्थन में खुलकर मतदान करने की बात कही है। इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों एवं सभी समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद थे।