न्यूज भारत, कालिम्पोंगः सिलीगुड़ी से कुमरेक सिमेंट लोडकर जा रहा ट्रक एसके 01डी-2295 शनिवार की भोर में सड़क के किनारे लगे हुए रेलिंग को तोड़कर कर तिस्ता में गिर गया। इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिलीगुड़ी ट्रक संख्या एसके 01डी-2295 सीमेंट लोड कर कुमरेक जा रहा था। शनिवार की भोर में ट्रक ड्राइवर मल्ली थाना क्षेत्र माझी गांव निवासी 24 वर्षीय विशाल दोर्जी का नियंत्रण खो गया और वह सिमेंट लदे ट्रक तिस्ता में समागया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को ट्रक का अतापता नहीं होने के बाद पुलिस ने तिस्ता रंगीत रेस्क्यूटीम से संपर्क किया। करीब एक घंटे से अधिक काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ट्रक को बरामद कर क्रेन को तिस्ता के किनारे लेकर आया। बरामद ट्रक में पुलिस ने ट्रक चालक के शव को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कालिंगपोंग जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई।बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच जब संपूर्ण लाकडाउन चल रहा है तो बंगाल व सिक्किम सरकार ने हार्डवेयर के सामनों के लिए परमिट दिया है ? अगर दिया है तो इस महामारी में जब पूरा देश लाकडाउन के दर्द जूझ रहा है तो क्या जायज है। सूत्र बताते हैं भक्तिनगर पुलिस का परमिशन हैं, वहीं सिक्किम सरकार की ओर हरी झंडी है। अगर ये दोनों बातें सही है तो लाकडाउन का मतलब क्या है? और कोरोना संकट है ही नहीं और दोनों राज्य की सरकारों लाकडाउन से मुक्त कर दें? जिससे आम नागरिक सहूलियत से आ जा सके।