कोरोना से स्थगित सप्ताहव्यापी महापुराण अब 30 जून से 5 जुलाई तक
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः दार्जिलिंग मोड़ के पास स्थित दुर्गागढ़ी के नवग्रह मन्दिर में शनिवार को बसन्त पंचमी के दिन दुर्गा जनकल्याण संगगठन की महिला प्रकोष्ठ ने सरस्वती पूजा सहित नवग्रह शान्तिपाठ और कलश यात्रा का आयोजना किया। मन्दिर के संस्थापक पंडित ध्रुव उपाध्याय की विशेष उपस्थिति में कोविड के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न किया गया। इस पूजा विधि में दुर्गागढ़ीवासी साथ ही महिलाओंने सक्रियता सहित भाग लिया था। श्रद्धालुओं को पंडित राम दाहाल और मन्दिर के अन्य पंडित मिल के सरस्वती पूजा के साथ नवग्रह शान्तिपाठ भी कराए। वहीं प्रत्येक वर्ष यहा बसंत पंचमी के दिन से भव्य रूप में सप्ताहव्यापी महापुराण का आयोजना करने का परम्परा था। लेकिन इस बार अचानक कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेष सर्तकता सहित महापुराण के कथा के कार्यक्रम को अभी स्थगित करते हुए 30 जून से 5 जुलाई तक सम्पन्न कराने का मन्दिर परिवार ने निर्णय लिया है। स्मरणीय है, गत वर्ष मात्र कोरोना महमारी की समय निवारण हेतु मन्दिर में पूजा हवन साथ ही कल्की अवतार का भी स्थापना किया गया था। इसके साथ ही पंडित ध्रुव उपाध्याय ने मन्दिर परिसर में कामाख्या माता नवग्रह देवी-देवता गुरु गोरखनाथ, अष्टचिरंजीवि देवताओं, बुद्ध और शिरडी साई का मूर्ति भी स्थापित किया है। इसके साथ ही वे मन्दिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर राहत सामाग्री वितरण जैसे काम करके समाजिक सेवा कर रहे है।