न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर मुस्तैदी से तैनात है। इसीक्रम में 17 दिसंबर 2021 को पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा चैकी डांगीपाड़ा, 152वीं बटालियन, के जवानों ने कालीबाड़ी, पंजीपारा, जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगााल के सामान्य क्षेत्र में पश्चिम बंगााल पुलिस के साथ एक विशेष अभियान चलाया और एक तस्कर को 8.5 किलोग्राम गांजा और भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया । पकड़े गए तस्कर की पहचान काजल कांति साहा पुत्र स्वर्गीय रोहित कुमार साहा, निवासी ग्राम-गजोल, पीएस-गजोल, जिला-मालदा (पश्चिम बंगाल) रूप में की गई। गिरफ्तार व्यक्ति को बरामद सामान सहित पुलिस को सौंप दिया गया है । उपरोक्त के अलवा, 18 दिसंबर 2021 को राष्ट्र विरोधी तत्वों के द्वारा तस्करी और घुसपैठ के नापाक इरादों को विफल करते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरीयों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया तथा विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 31 मवेशी, 30 बोतल फेंसेडिल, 175 बोतल एम के डिल, 8.5 किलोग्राम गांजा और अन्य विविध सामान जब्त किए। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 6,49,256 रूपये है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरीयों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
सीमा पर सीमा प्रबंधन को कारगर करते हुए उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।