सीमा सुरक्षा बल ने तस्करों के मंसूबो पर फेरा पानी, जब्त किया सफेद भूरे रंग का नशीला पदार्थ


न्‍यूज भारत कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिला में 10 दिसंबर, 2021 को दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत, सीमा चौकी अट्रोसिया, 35 वीं वाहिनी, सेक्टर बहरामपुर के इलाके में रात लगभग 2350 बजे ड्यूटी पर तैनात जवानों को अजीबोगरीब हरकत का अंदेशा हुआ। जवानों ने तुरंत गश्ती दल को इसकी सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपनी तरफ़ आता देख तस्कर अंधेरे और धुंध का सहारा लेकर भाग निकले। इलाके की अच्छी तरह छानबीन करने पर 5 किलो सफेद भूरे रंग का नशीला प्रदार्थ ज़ब्त किया गया। जब्त सफेद भूरे नशीले प्रदार्थ को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए लालगोला पुलिस थाना को सौंप दिया गया है।
जन संपर्क अधिकारी, साउथ बंगाल सीमांत ने अपने जवानों का हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि हमारे जवान इलाके में तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से ही इलाके में तस्करी को रोकना संभव हो सका है।