बीएसएफ ने 77 लाख के सोने के साथ 2 तस्करों को दबोचा

उत्तर 24 परगना की अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता

न्‍यूज भारत, कोलकाता: सोना की हब बने भारत-बंग्‍लादेश की अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा उत्तर 24 परगना सोने की तस्‍करी का हब बनाता जा रहा है। एक तरफ तस्‍करी अपनी तस्‍करी की फिराक में जुटे हैं तो दूसरी ओर बीएसएफ के जवान उनके कारनामों का नाकामयाब करने में जुटे हैं। इसी खेल में बीएसएफ ने एक गुप्‍त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते सीमा पार से आ रहे सोने की 24 नग 1.601 किलों सोने बिस्‍कुट के साथ दो तस्‍करों को दबोचकर बडी सफलता प्राप्‍त की है। ‍

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर, 2021 को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा चौकी हाकिमपुर के जवानों ने 2 भारतीय तस्करों को 12 सोने के बिस्किट (कुल भार 1.601 किलो) के साथ पकड़ा। जिसे सीमा चौकी हाकिमपुर जिला उत्तर 24 परगना क्षेत्र से बांग्लादेश से भारत ला रहा था। 10 नवंबर 2021 को लगभग 1बजे खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी हाकिमपुर के जवानों ने ड्यूटी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर आते देखा। जो गांव तराली से गांव बिठारी की तरफ जा रहे थे। बीएसएफ के जवानों को इनकी पहले से ही जानकारी थी। तैनात जवानों ने इन दोनों व्यक्तियों को रोका एवं तलाशी लेने पर इनके पास से 12 सोने के बिस्किट बरामद हुए जिनका कुल भार 1.601 किलो है। जवानों ने तुरंत सोने को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। जब्त किए गए सोने की भारतीय बाजार में कुल कीमत 77,30,108 रुपए आंकी गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोमिनर सरदार, उम्र 23 वर्ष, पिता शोभन सरदार और सलीम सरदार, उम्र 25 वर्ष, पिता अलीम सरदार, गांव तराली, थाना स्वरूप नगर, जिला उत्तर 24 परगना, के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि वे तस्करी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि यह 12 सोने के बिस्किट उन्होंने ज्वअल (बांग्लादेशी नागरिक) से लिया था और  भारत में आकाश, गांव बिठारी, थाना स्वरूपनगर, जिला उत्तर 24 परगना को देना था। दोनों व्यक्तियों को पकड़े गए सामान के साथ कस्टम ऑफिस टेंतुलिया को सौंप दिया गया है।