हम सब एक परिवार हैं: रमन कुमार श्रीवास्तव

शराब की कील्‍लत दूर करने की उठी मांग, बाहर मंहगा

पूर्व जवानों की समस्‍या का समाधान को हमेशा तैयार  

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: भारत-बंगलादेश और पाकिस्‍तान के सरहदों की सुरक्षा को तैनात सीमा सुरक्षा बल ‘बीएसएफ’ का हर जवान और अधिकारी एक संपूर्ण परिवार हैं। वह देश के किसी भी कोने में हो हम सब एकही परिवार की तरह रहते हैं।वहीं एक बात और बात सत्य है आज आप जहां पूर्व जवान बनकर खड़े हैं कल हम भी वहीं पूर्व होंगे और सेवा निवृत्त कर्मचारी के रूप में पूर्व जवान कहे जाएंगे। उक्त बातें पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिए सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर एसटीसी बैकुंठपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसटीसी के कमांडिंग आफिसर (सीओ) रमन कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आपको विभाग की ओर से आपको किसी तरह की समस्या ना हो, अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप स्वयं आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इस तरह के मुलाकात से हर समस्या के समाधान को पूरा करने की कोशिश करूंगात्र वहीं हमारी कोशिश होगी कि एक निश्चित अंतराल पर हम आप सभी इसी तरह की बैठक करते रहेंगें। बैठक में उपस्थित पूर्व सौनिकों ने एसटीसी के इस पहल का स्वागत किया है। रविवार को हुई इस बैठक में सेवा निवृत्त 2 अधिकारी, 7 एसओएस, 7 ओआरएस और 27 पूर्व सैनिकों का विधवाएं मौजूद थी। इस बैठक में पूर्व सैनिकों की ओर संगठन के अध्यक्ष सचिव, कैशियर और एडवाइजर मौजूद थे।

पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि वर्तमान में बीएसएफ से हम लोगों की शराब नहीं मिल रहे हैं, हम लोगों को बाहर से अधिक पैसे में खरीदने को मजबूर है। जबकि कैंटिन के समान उपलब्ध आसानी से उपलब कराया जाय। बटालियनों के मूवबमेंट की सही लोकेशन से अवगत कराया जाय जिससे हम अपनों के संपर्क में रह सकें। दूसरी ओर सरकार ने सेल्फ अटेस्ट की सुविधा तो दी है लेकिन रिटायरमेंट के बाद कुछ आवश्यक कागजात को प्रमाणित करने की आवश्यकता पड़ता है, जिसे प्रमाणित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जाय। इस बैठक मे बीएसएफ की तरफ से सेकेंड इन कमान मनीष गुप्ता, इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह समेत अन्य बीएसएफ के लोग मौजूद थे। वहीं इस तरह के आयोजन के लिए पूर्व जवानों ने बीएसएफ एसटीसी के इस प्रयास की सराहना की।