सीमा पार से चांदी की तस्करी की कोशिश नाकाम

 बीएसएफ ने 2 तस्करों को दबोचा 3.502 किलोग्राम चांदी बरामद    

न्‍यूज भारत, कोलकता : दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने  15 अक्टूबर , 2021 को  दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ के जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। इस कार्रवही में बीएसएफ ने 3.502 किलो ग्राम चांदी के आभूषण के साथ 02 तस्करों को धर दबोचा और जब्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत 1,77,341  रुपए आंकी गई हैं। बरामद चांदी को उत्तर 24 परगना जिले के सीमा चौकी हाकिमपुर क्षेत्र से तस्करी के माध्यम से भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था।

मिली जानकारी के अुनसार 15 अक्टूबर, 2021, ख़ुफ़िया विभाग की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 112 वीं बटालियन की सीमा चौकी हाकिमपुर,  के जवानों ने विशेष तलाशी अभियान चलाया।  लगभग 7 बजे जवानों ने एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा जो बिठारी बाजार से तराली गांव की तरफ जा रहे थे। चूंकि खबर पुख्ता थी कि स्कूटी में स्मगलिंग का सामान आ रहा है इसलिए जैसे ही जवानों ने स्कूटी सवार को रोकना चाहा वैसे ही वे लोग स्कूटी छोड़ भागने लगा, लेकिन  चुस्त और चौकस जवानों ने बिना कोई मौका गवाये स्कूटी चालक तथा दूसरे सवार को धर दबोचा। तलाशी लेने पर स्कूटी के फ्रंट हेड के कैविटी से 03 पैकेट चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिसका कुल वजन 3.502 किलो ग्राम तथा अनुमानित कीमत 1, 77341 रुपये आंकी गई हैं। बीएसएफ जवानों ने चांदी के आभूषणों को जब्त कर लिया तथा दोनों तस्कर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर की पहचान वाहिद मंडल,  उम्र 23 वर्ष, तथा अरीफुल सरदार, उम्र - 15 वर्ष, गांव व पोस्ट ऑफिस- बिठारी , थाना- स्वरूपनगर, जिला- उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए दोनों तस्कर वाहिद मंडल तथा अरीफुल सरदार ने बताया कि वे भारतीय नागरिक है, तथा पिछले कुछ समय से तस्कर वाहक(कोरियर) के रूप में कार्य कर रहें  है। आगे उन्होंने बताया कि आज (15 अक्टूबर ) सुबह उन्होंने इस चांदी के आभूषण को दत्तापरा, बिठारी निवासी फारूक गाज़ी से लिया था तथा बीएसएफ ड्यूटी लाइन क्रॉस कर वापस फारूक गाज़ी  को ही देना था। इसके लिए उसने चांदी के आभूषणों को स्कूटी में छुपा कर तराली की तरफ जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह हाकिमपुर चेक पोस्ट के पास पहुंचा बीएसएफ ने उसे 03 पैकेट चांदी के साथ पकड़ लिया। आगे वाहिद मंडल ने बताया कि इसके लिए उसे फारूक गाज़ी से 1000/- रुपये मिलते जिसमें से 300 /- रुपये अरीफुल सरदार को मिलता। जब्त चांदी के आभूषण को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित कस्टम कार्यालय तेन्तुलिया को सौंप दिया गया है | जन संपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 112 वीं वाहिनी  के जवानों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में तस्कर नित नए तरीके अपना कर तस्करी का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए उन्होंने बटालियन के इलाके के पुलिस अधिकारियों तथा अन्य एजेंसियों से भी तस्करी को खत्म करने तथा तस्करी में शामिल लोगों को कठोर दंड दिलाने में सहयोग मांगा है।