बंग्लादेशी तस्कर की गिरफ्तार, मवेशी, फेनसेडिल, व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल उत्‍तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्‍व में जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं। क्‍योंकि सीमा पर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। इसी क्रम में 15 अक्तूबर 2021 को, पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 72 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट माननगर के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को उस समय पकड़ा जब वह गैरकानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर की पहचान शेख अब्दुल्लाह पिता-रुस्तम अली निवासी गांव-काशीपुर, जिला-ठाकुरगांव, बांग्लादेश के रूप में की गई है ।

वहीं दूसरी ओर उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष अभियान में 14 एवं 15 अक्टूबर 2021 को, विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 32 मवेशी, 474 बोतल फेंसेडिल तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 6,39,217/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।