बीएसएफ ने दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को तस्करों से कराया आजाद, वन विभाग को सौंपा
न्यूज भारत, कोलकाता : बंगाल के नदिया जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बंगलादेश की सीमा पर चौकसी बरतते हुए तस्करी कर ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाती के पंक्षियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर वन विभाग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर, 2021 को 54 वीं वाहिनी की सीमा चौकी मलुआपारा की सीमा पर तैनात जवानों ने तकरीबन 22.35 बजे अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दुर्लभ प्रजाति के 126 पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि तस्कर बीएसएफ के जवानों को देखकर घने अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इन विशेष प्रजाति के पक्षियों को, तस्कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने के लिए ला रहे थे। तस्करों के चंगुल से बचाए गए दुर्लभ पक्षियों को वन विभाग राणाघाट को सौंप दिया गया हैं। बीएसएफ के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा पर होने वाली दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम किसी भी हाल में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।