बीएसएफ ने सीमा से 6 तस्करों को पकड़ा

सीमा पर पूरी सर्तकता से लगे हैं जवान, और कसी जाएगी नकेल : रवि गांधी

भारत-बांग्लादेश बार्डर पर मवेशी, गांजा, फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती की

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बंगलादेश की सीमा पर पूरी तरह सर्तकता बरत रहे हैं। जिसके कारण भारत से बंगलादेश या बंगलादेश से भारत में अवैध घुसपैठ या तस्‍करी के मामलों नकेल कसी गई है। एक सामान्‍य प्रक्रिया के तहत जवानों में देश की रक्षा के लिए उर्जा का संचार हुआ है। जिसके कारण सीमा पार से तस्‍करों या अवैध घुसपैठियों की परेशानियां बढ़ गई है। हम अपने जवानों को सीमा पर इस तरह होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखने की सलाह दी है। जिससे आने वाले समय पर और तत्‍परता के साथ सभी तरह के गैर कानूनी कार्य पर नकेल कसकर पूरी तरह बंद किया जा सके। उक्‍त बातें सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया।

मालूम हो कि श्री गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं । उनकी सर्तकता के कारण 09 अक्तूबर 2021 को, पुख्ता सूचना पर कार्रवाई किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट भीमपुर के जवानों ने 05 भारतीय तस्करों को 01 किलोग्राम गांजा, 01 ई रिक्शा और 05 मोबाइल फोन  के साथ पकड़ा । पकड़े गए तस्करों की पहचान आशिद पाहन (23 वर्ष) पुत्र शामल पाहन, शिबाजी महतो (34 वर्ष) पुत्र गोरीश चंद्र महतो, अमित महंतो (34 वर्ष) पुत्र जोगेश्वर महतो, मेहदी हसन मंडल (17 वर्ष) पुत्र रज्जाक अली मंडल और आरिफ मंडल (17 वर्ष) पुत्र रंजन मंडल (चालक) सभी निवासी  गांव-श्रीरामपुर, पुलिस स्टेशन-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है । पकड़े गये सभी तस्करों को जब्त सामान के साथ पुलिस थाना हिली को सौप दिया गया। उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 10 अक्तूबर 2021 को विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 14 मवेशी, 236 बोतल फेंसेडिल, 01 किलोग्राम गांजा तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 3,17,739 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

998 बुपेरोनोर्फिन इंजेक्शन के एक तस्कर धराया

वहीं दूसरी ओर 10 अक्टूबर 2021 को, पुख़्ता सूचना पर करवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी गोविंदपुर के मुस्तैद जवानों ने एक तस्कर को गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ा।  पकड़े गए तस्कर की पहचान चरणजीत मंडल, पुत्र तपन मंडल, निवासी गांव-पुरबा गोविंदपुर, पुलिस चौकी-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 998 बुपेरोनोर्फिन इंजेक्शन तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई । पकड़े गए तस्कर को जब्त सामान के साथ पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया।