अंर्तराष्ट्रीय बार्डर बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवक के साथ दलाल दबोचा गया
न्यूज भारत, कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल ने जिले के सीमावर्ती इलाके में एक बांग्लादेश युवक के साथ एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया गया। दलाल ने अवैध घुसपैठ के लिए 6000 रूपये लेकर बांग्लादेशी नागरिक को अंतर्राष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कराने का प्रयास किया था। घटना 08 अक्टूबर, 2021, की है जिसने सीमा सुरक्षा बल की 107 वीं वाहिनी की सीमा चौकी उतरपाड़ा के जवानों ने पुख्ता जानकारी के आधार पर एक विशेष अभियान चलाकर लगभग 21.00 बजे दो लोगों के गैर कानूनी तरीके से सीमा पार करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक बांग्लादेश के नरेल जिले के जैमर गोप गांव का रहने वाला है। उसका नाम पिबरा बिस्वास, उम्र 19 साल है। वहीं दूसरा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती गांव दासपाड़ा का रहने वाला है जिसका नाम अभिजीत बिस्वास, पिता–अनिल बिस्वास है। पूछताछ में पिबरा बिस्वास ने बताया कि वह 18 महीने पहले भारत आया था और अहमदाबाद में संजय बिस्वास के यहां मजदूरी करता था। आज वह वापस बांग्लादेश लौट रहा था और उसने अभिजीत को सीमा पार कराने के लिए 6000/ रूपये भी दिए हैं। वहीं अभिजीत बिस्वास ने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन साल से तस्करी और दलाल बनकर काम कर रहा है और इस काम में उसकी चाची कजली बिस्वास गांव कमलपुर की रहने वाली उसकी मदद कर रही थी। गिरफ्तार किए गए लोगों को जब्त किए गए सामान के साथ पुलिस थाना बगदाह को सौंप दिया गया हैं।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत - बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। जिससे इस प्रकार के अपराधों में लिप्त व्यक्तियों, दलालों और उनके सहयोगियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं और उनमें लिप्त कुछ तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं और उन्हें कानून के मुताबिक सजाएं हो रही है।