दो तस्‍कर धराए, तस्‍करी की वस्‍तुएं जब्‍त

सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों से मवेशी, गांजा, फेनसेडिल की हुई जब्ती

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी के  नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अपनी पैनी नजर गड़ाए मुस्तैदी से तैनात हैं । इसी क्रम में 07 अक्तूबर 2021 को, पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात एडहाक NB-III बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट पठानपाड़ा के जवानों ने दो भारतीय तस्करों को 01 होंडा एक्टिवा और 01 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा । पकड़े गए तस्करों की पहचान परिमल राय (35 वर्ष) पुत्र बिशु राय निवासी गांव-दक्षिण दादरापारा और मिथुन राय (32 वर्श) पुत्र बिशु राय निवासी गांव दाइखाता, थाना मानिकगंज, जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है । पकड़े गये दोनो तस्करों को जब्त सामान के साथ पुलिस को सौप दिया गया ।  उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 07 अक्तूबर से 08 अक्तूबर 2021 तक, विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 36 मवेशी, 690 बोतल फेंसेडिल, 01 किलोग्राम गांजा तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 7,26,097/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।