सात दिवसीय स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़ा मायुम

वार्ड 9 सात दिनों तक चलेगा साफ साफाई का कार्यक्रम

न्‍यूज भारत सिलीगुडी : गांधी जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी मारवाडी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा ने 2 से 8 अक्टूबर तक 9 नंबर वार्ड समिति के साथ मिलकर सात दिवसीय स्वछता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अन्तर्गत 9 नंबर वार्ड की सात दिनों तक साफ सफाई कि जाएगी। प्रथम दिन मायुम, सिलीगुडी शाखा द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का पोस्टर का विमोचन एवम वार्ड में डस्ट-बीन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद एवम वरिष्ठ नागरिक राम कुमार अग्रवाल ने बताया कि मायुम द्वारा सात दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम एवम स्वच्छता सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है। हम सभी का दायित्व है कि हम सभी मिलकर अपने घर, मुहल्ले, शहर और देश को स्वच्छ रखें । शाखा अध्यक्ष युवा मनोज अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी के स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुँचे इसके लिए सिलीगुडी शाखा ने स्वच्छ भारत और निर्मल बंगला के अंतर्गत सात दिवसीय स्वच्छता अभियान का आरंभ किया है। स्‍वच्‍छता अभियान के बारे में सचिव आशु अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि मायुम द्वारा स्वच्छता सेनानियों को खादा पहनाकर मिठाई ओर पूजा को ध्यान में रखकर नए कपड़े भेंट किये गए है। कार्यक्रम संयोजक युवा सौरव रामपुरिया ने बताया कि स्वच्छता के साथ साथ हमें अभी कोरोना से भी अपना बचाव करना है। इसलिए सिलीगुडी शाखा ने कोरोना जागरूकता को ध्यान में रख कर सिलीगुडी ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर टोटो में कवर में लगाये साथ ही टोटो ड्राइवर को मास्क ओर सेनिटाइजर सहित कोरोना किट भेंट किया।

स्वच्छ भारत के कन्वेनर युवा किशन मुंद्रा ने पूर्व वार्ड पार्षद राम कुंमार जी अग्रवाल, वार्ड नंबर 9 समिति समेत सहसंयोजक युवा विशाल अग्रवाल, युवा गणेश जिंदल, युवा गीतेश जिंदल, युवा प्रणय गोयल, युवा सुरेश अग्रवाल एवं सभी स्वच्छता सेनानियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।