सीमा से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए व एक भारतीय तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ ने 4,73,686 रूपये की मवेशी, फेनसेडिल, गाँजा और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की हुई जब्ती

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : , सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल  फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी, के नेतृत्व में जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं। बीएसएफ ने 26 सितंबर 2021 को, पुख़्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए  दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61 बटालियन के बॉर्डर आउट-पोस्ट भीमपुर के जवानों ने 01 बांग्लादेशी घुसपैठिए (महिला) को पकड़ा। यह महिला  अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी ।  पकड़ी गई महिला की पहचान सगीरा खातून, पत्नी नाजमुल खान, निवासी गांव फकीरगंज, जिला दिनाजपुर, बांग्लादेश के रूप में को गई । पूछताछ के बाद पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया।

वहीं दूसरी ओर 26 सितंबर 2021 को 61 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट भीमपुर के जवानों ने एक भारतीय महिला को 20.7 किलोग्राम गांजा, 30 लीटर फेनसेडिल और 08 लीटर एस्कुफ कफ सिरप के साथ पकड़ा। उक्‍त महिला इन वस्तुओं को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रही थी। पकड़ी गई महिला तस्कर की पहचान दासी रॉय (57 वर्ष), पत्नी बाबू रॉय, निवासी गांव श्री कृष्णपुर, पोस्ट ऑफिस-त्रिमोहिनी, पुलिस स्टेशन -हिली, दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 26 से 27 सितंबर 2021 तक, विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के माध्‍यम से राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 20 मवेशी, 906 बोतल फेंसेडिल, 23.7 किलोग्राम गांजा तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त किए गए सामग्री की कुल कीमत 4,73,686/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।