बीएसएफ जब्त की 44.88 लाख की नारकोटिक्स की बड़ी खेप

न्‍यूज भारत, अगरतल्‍ला : सीमा सुरक्षा बल त्रिपुरा व त्रिपुरा पुलिस व अन्य सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान' आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत त्रिपुरा को एक नशा मुक्त राज्य बनाने के योगदान सभी एजेंसियां काम कर रही है। इसीक्रम में 25 सितंबर 2021 को तेलियामुरा की बीएसएफ खुफिया टीम ने 64 बीएन बीएसएफ के जवानों व पुलिस के संयुक्‍त अभियान थाना मनु, जिला धलाई के चलाया। ऑपरेशन के दौरान, पार्टी ने एनएच 8 पर तेलियामुरा की ओर से मनु (धलाई) की ओर जा रहे एक 12 पहिया ट्रक (पीबी 08-डीएस 9923) को रोककर तलाशी लिया। इस दौरान उस ट्रक से सूखा गांजा 169.2 किलोग्राम की बड़ी खेप को बरामद किया।  उक्‍त गांजे को गुप्त रूप से उक्त ट्रक में छिपा हुआ था और तलाशी के दौरान बरामद हुआ। ट्रक से गिरफ्तार पिंटू मिया (25 वर्ष) पुत्र शाहजहां मिया निवासी गांव-राजधन नगर, पुलिस स्टेशन- आरकेपुर, जिला- गोमती (त्रिपुरा) पर तस्‍करी के अपराध में शामिल होने का संदेह है। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त गांजा और ट्रक के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मौके पर पीएस-मनु को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी ओर बीएसएफ त्रिपुरा के सतर्क जवानों ने 780 बोतलें फेंसेडिल/एस्कुफ सिरप और कॉन्ट्रैबेंड बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 44,88,981 रूपये आंकी गई है। भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर कल रात के दौरान विभिन्न अभियानों में त्रिपुरा राज्य में तस्‍करों के नापाक मंसूबों को बेअसर करने में जुटी हुई है। बीएसएफ त्रिपुरा नियमित रूप से सीमा पार तस्करों के खिलाफ विशेष रूप से नशीले पदार्थों / दवाओं से निपटने के लिए इस तरह के विशेष अभियान चला रहा है।