न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल की 122 वीं बटालियन द्वारा मालदा टेक्निकल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर, नारायणपुर, मालदा में 25 सितंबर 2021 चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीमार लोगों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप और दवाइयाँ प्रदान की गईं। सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा सहायता, भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करके सीमावर्ती आबादी की सहायता भी कर रहे हैं । प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सीमा सुरक्षा बल सीमा पर रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को उनकी जरूरत का सामान तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर हर तरह की मदद करता रहा है।