बीएसएफ ने महिला तस्कर को फेंसेडिल समेत किया गिरफ्तार

2.1 लाख की 1126 फेंसेडिल की जब्त

न्‍यूज भारत, कोलकता : 20 सितंबर 2021 को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक महिला तस्कर को 24 बोतल फेंसेडिल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अन्य स्थानों से 1102 फेंसेडिल की बोतले जब्त करने में कामयाबी हासिल की। जब्त कुल 1126 फेंसेडिल बोतल की कीमत रूपये 2,10,170/- है। इन सभी फेंसेडिल की बोतलें को भारत से बांग्लादेश तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।

पहली घटना में 20  सितंबर, 2021 को जिला उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती इलाके में तैनात सीमा चौकी पिपली, 158 बटालियन, सेक्टर  कोलकाता के जवान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक दैनिक ड्यूटी पर तैनात थे । लगभग 15.45 बजे ड्यूटी पार्टी ने एक संदिग्ध महिला की गतिविधी को देखा। जब ड्यूटी पार्टी ने संदिग्ध महिला को पूछताछ के उद्देश्य से रोकना चाहा तो महिला अचानक ही भागने लगी।  शीघ्र ही मौके पर मौजूद बीएसएफ की महिला प्रहरी ने उसे पकड़ लिया । जब महिला कर्मियों ने संदिग्ध महिला की तलाशी ली तो उसके कपड़े के अंदर से 24 फेंसेडिल की बोतलें बरामद हुई। जवानों ने सभी फेंसेडिल को जब्त कर लिया तथा महिला(तस्कर) को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई महिला (तस्कर) की पहचान सुनीता साहा, उम्र - 37 वर्ष, गांव + डाकघर - तेन्तुलबेरिया, थाना - गायघाटा, जिला - उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़ी गई महिला ( तस्कर ) ने बताया कि वह भारतीय नागरिक है और पिछले 3 सालों से  तस्करी में शामिल है। आज 20 सितंबर, 2021) उसने अपने ही गांव के रहने वाले अंसार अली घ्रामी से 24 बोतल फेंसेडिल लिया था। इसे बीएसएफ ड्यूटी लाइन से आगे केला के बागान में छुपा देती थी, जंहा से बंगलादेशी तस्कर ले जाते थे। लेकिन आज जब वह फेंसेडिल के साथ ड्यूटी लाइन क्रॉस करने की कोशिश कर रही थी तो बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। आगे उसने बताया कि इन सभी फेंसेडिल को सफलता पूर्वक पार करने के बाद उसे 2000/- रुपये मिलते। दूसरी बड़ी घटना 20 सितंबर, 2021 को बीएसएफ की 117 बटालियन के सीमा चौकी चारकुटिबाड़ी इलाके में हुई। बीएसएफ के खुफ़िया विभाग ने सूचना दी कि कुछ भारतीय तस्कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से फेंसेडिल की एक बडी खेफ पार करने की फ़िराक में है। सूचना प्राप्त होते ही जवानों ने चौकसी बड़ा दी। रात लगभग 23.30 बजे ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने इलाक़े में तस्करो की कुछ संदेहजनक गतिविधियो को देखा। बिना देरी किये जवानों ने इलाके में जगह-जगह अम्बुश लगाकर  घेराबंदी शुरू कर दी। जवानों को अपनी तरफ़ आता देख तस्कर केले बागान  और घनी झाड़ियो का सहारा लेकर भाग निकले। इलाके की अच्छे से तलाशी करने पर 527 बोतले फेंसेडिल ज़ब्त की गयी।

अन्य घटनाओं में, दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय के दायित्व इलाके से तस्करों के तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए 575 फेंसेडिल की बोतलें जब्त की गई। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर तथा जब्त फेंसेडिल की बोतलों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय ने बयान में अपने जवानों का हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि हमारे जवान इलाके में तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से ही इलाके में तस्करी को रोकना संभव हो सका है।