सीमा सुरक्षा बल ने कदमतल्ला में मनाया बाबा दिवस
शहीदों के विधवाओं को किया आमंत्रित, दिया उपहार
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी
सीमा सुरक्षा बल प्रत्येक वर्ष 18 सितंबर को बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बाबा) दिवस मनाता है। बाबा दिवस क्रमश: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सभी फ्रंटियर मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जाता है। बाबा दिवस उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सबसे अहम बात यह रही कि उत्तर बंगाल फ्रंटियर की बाबा अध्यक्ष डा. प्रेमा गांधी ने कुछ अलग तरिके से मनाया। डा. गांधी ने फ्रंटियर इस वर्ष अपने आस पास के बीएसएफ की शहीदों की विधवाओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मान देने का काम किया, जो एक बेहतर शुरूआत है। उन्होंने कहा कि हम पूरा बाबा परिवार देश की सेवा में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के साथ हैं। जिस तरह से उनके परिवार के लोग देश की सेवा की है हम पूरा बाबा परिवार उनके सुखदुख में उनके साथ है। उक्त बातें उत्तर बंगाल फ्रंटियर की बाबा अध्यक्ष डा. प्रेमा गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा अपने 'सीमा प्रहरियों और शहीदों' के परिवारों की देखभाल के लिए तत्परता से उनके साथ खड़ा रहा है। हम सब की एकजुटता हमेशा हमारी और देश की ताकत रही है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल का बाबा (BWWA) 'सीमा प्रहरियों और शहीदों' के परिवारों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण, कंप्यूटर जागरूकता, साक्षरता और स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करके उनके परिवारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बहुआयामी गतिविधियां चला रहा है।
मालूम हो कि 18 सितंबर 2021 को, बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बाबा) उत्तर बंगाल फ्रंटियर तथा इसके अधीन यूनिट्स की प्रहरी सांगनीयों ने डॉ प्रेमा गांधी, अध्यक्षा बाबा, उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ के कुशल नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के कदमतला कैंपस में पूरे हर्षोल्लास से मनाया । BWWA दिल्ली में रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज के साथ पंजीकृत एक सोसायटी है और इसे 1992 में स्थापित किया गया था। बाबा (BWWA) के स्थापना का उद्देश्य सीमा सुरक्षा बल तथा उनके परिवारों के सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सदस्यों के कल्याण, विधवाओं की पुनर्वास में मदद करना और उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर सशक्तिकरण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। बाबा (BWWA) दिवस के अवसर पर प्रहरी संगनियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों की विधवाओं की सुविधा के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और उन्हें पेंशन, उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और शिकायत प्रकोष्ठ के कामकाज की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेलों जैसे म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस, तंबोला, गीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रहरी संगनीज और बच्चों ने भाग लिया। बाबा (BWWA) दिवस 2021 के अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल, सीमा सुरक्षा बल ने सिलीगुड़ी और इसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाली सीमा सुरक्षा बल की विधवाओं को भी आमंत्रित किया तथा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।