महिला गिरफ्तार, कफ सिरफ बरामद

भारत-बांग्लादेश अंतराष्ट्रीय सीमा से एक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी तथा मवेशी, फेसेन्डिल समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: उत्‍तर बंगाल फ्रंटियर की सीमाओं की निगरानी और सुरक्षा पूरी तरह से चाकचौबंद है। उत्तर बंगाल  फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं । 16 सितंबर 2021 को, पुख़्ता सूचना पर कार्रवाई की गई। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट बालूपारा के जवानों ने 01 भारतीय महिला को 36 बोतल एस्कुफ कफ सिरप के साथ पकड़ी गई। गिरफ्तारी के दौरान वह इसे गैरकानूनी तरीके से भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रही थी। पकड़ी गई महिला की पहचान आशा सरकार (31 वर्ष), पत्नी सुब्रत दास, निवासी दास्परा, पुलिस स्टेशन-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई ।  पकड़ी गई महिला को जब्त सामान के साथ पुलिस थाना हिली को सौंप दिया गया

 वहीं दूसरी ओर 14 से 17 सितंबर 2021 तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल  की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 44 मवेशी, 804 बोतल फेंसेडिल, 02 किलोग्राम गांजा और अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 6,79,377/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।