शपथ के साथ सीमा सुरक्षा बल फंटियर मुख्यालय मेघालय में हिंदी दिवस समारोह संपन्न
न्यूज भारत, शिलांग(मेघालल) : सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय शिलांग मेघालय में हिंदी दिवस के अवसर पर संपन्न हुई। हिंदी दिवस के अवसर जहां जवानों को हिंदी में काम करने की शपथ दिलाई गई। वहीं कहा गया कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है। हम इसे आसानी भारत के लोगों के बीच पहुंच सकते है। वहीं हिंदी हर आम व खास लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है।
बीएसएफ शिलांग ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल मेघालय में दिनांक 14 सितम्बर 2021 को "हिंदी दिवस" मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उप महानिरीक्षक राजेश कुमार गुरूंग, (प्रधान स्टाफ अधिकारी) फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल ने की । कार्यक्रम में अमृत लाल तिर्की, उप महानिरीक्षक (संचार), शेखर गुप्ता, कमाण्डेंट ( स्थापना / प्रशिक्षण ) एवं डॉ० शेलेन्द्र कौर, सीएमओ (एसजी 1) सहित अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी तथा जवान शामिल हुए। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार फ्रंटियर मुख्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़े के दौरान फंटियर मुख्यालय मेघालय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता 2021, हिंदी निबंध, हिंदी प्रश्नोत्तरी, हिंदी नोटिंग / ड्राफ्टिंग एवं हिंदी श्रुति लेख प्रतियोगिताओं का हिंदी एवं अहिंदी कार्मिकों हेतु आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान हिंदी निबंध, हिंदी प्रश्नोत्तरी, हिंदी नोटिंग / ड्राफ्टिंग एवं हिंदी श्रुति लेख प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को कमशः 500/- 300/- एवं 200 /- रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। तुरा में आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल को अन्तर सेक्टर राजभाषा शील्ड और प्रशासन शाखा को फंटियर मेघालय का अन्तर शाखा राजभाषा शील्ड देने की घोषणा की गई। जिसे क्रमशः सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल तुरा की तरफ से तपस प्रमाणिक, उप कमाण्डेंट (वर्क्स) द्वारा एवं फ्रंटियर मुख्यालय मेघालय के प्रशासन शाखा के तोखुयी जेड वोत्सा, सहायक कमाण्डेन्ट (प्रशासन) द्वारा ग्रहण किया गया ।
समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को भारत सरकार, गृह मंत्रालय (राजभाषा अनुभाग) द्वारा जारी 'राजभाषा प्रतिज्ञा दिलायी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि / अध्यक्ष महोदय द्वारा महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी की गई अपील एवं संदेश पढ़कर सुनाया गया। महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जितनी भी भाषाएं हैं, उनमें हिंदी ही एक ऐसी भाषा है, जिसे संपर्क भाषा का गौरव प्राप्त हुआ है। क्योंकि हिंदी जनता की भाषा है, जो प्रत्येक नागरिकों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है। अतः हमें इसके विकास के लिए सत्त प्रयत्नशील रहना चाहिए व सिर्फ हिंदी पखवाड़े में ही नहीं अपितु सामान्य दिनों में भी हिन्दी में कार्य करना चाहिए। उन्हें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा महानिरीक्षक महोदय का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।