गरीबों का पेट भर रहा लायंस क्‍लब उत्तरायण शताब्दी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : पिछले 60 दिनों से शहर के विभिन्‍न जगहों पर लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण शताब्दी व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण क्‍वीन ने गरीबों को गरम खाना नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन करीब 15 सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण शताब्दी व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण क्‍वीन शहर के खालपारा, मल्लागुरी, एसएफ रोड, सेवक रोड एक कैंप लगाकर गरीबों को गरम-गरम रोटी, सब्‍जी, हलवा के साथ अचार दिया जा रहा है। इस परियोजना के अध्यक्ष लायंस आदित्‍य डामिया, राजीव अग्रवाल  और नितेश अग्रवाल हैं। वहीं लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण शताब्दी  के पदाधिकरियों में अध्यक्ष सूरज अग्रवाल, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय केडिया भी मौजद थे। जबकि इस परियोजना में महिला विंग लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण क्‍वीन भी अहम जिम्‍मेदारी निभा रही है।

मालूम हो कि चिकननेक की धरती सिलीगुड़ी में ट्रेड कोरोबार होने के कारण आए दिन शहर के बाहर से गरीब मजदूर आते हैं और दिहाड़ी का काम करते हैं। दूर से आने के कारण उनके सामने दोपहर के खाने की समस्‍या पैदा होती है। उनकी इसी समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण शताब्दी शहर के विभि‍न्‍न चौराहों पर पिछले 60 दिनों से गरीबों के पेट को भरने का कार्यक्रम चला रहा है।